अशफाक अंसारी, बीना। मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाएं चल रही हैं। इसे लेकर उमंग सिंघार ने हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी। उनके खिलाफ दल-बदल कानून के तहत दायर याचिका की सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट में जारी है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष और विधायक सप्रे को नोटिस जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जनजाति गौरव दिवस को लेकर BJP दफ्तर में बड़ी बैठक: CM डॉ. मोहन समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल, कहा- भगोरिया पर्व को हमने राष्ट्रीय पर्व बनाया
हाईकोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद याचिकाकर्ता प्रदीप राय ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि दल बदल कानून को लेकर पहले इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, फिर जबलपुर हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और बीना के कांग्रेस कार्यकर्ता ने याचिका दाखिल की। कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर इस लड़ाई में शामिल हूं और स्पष्ट कहना चाहता हूं कि बीना विधायक निर्मला सप्रे दल-बदल कानून की जद में आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 3 लाख घूस मांगने के मामले में MLA को मिली क्लीन चिट! DFO नेहा पर मानहानि का केस करेंगी अनुभा मुंजारे, कहा- मोहरा बनाकर बदनाम करने की साजिश थी
उन्होंने कहा कि वो अब अयोग्य हो चुकी हैं। दल-बदल कानून बहुत साफ है। अगर कोई विधायक अपनी मूल पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाता है तो उसकी सदस्यता अपने आप समाप्त हो जाती है। निर्मला सप्रे ने भाजपा के मंच पर गमछा ओढ़ा, प्रचार किया, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया। ये जनता के साथ धोखा है, लोकतंत्र का अपमान है।
यह भी पढ़ें: अब चंद घंटों में Rewa से पहुंचेंगे Delhi: CM डॉ. मोहन ने फ्लाइट का किया शुभारंभ, कहा- कभी विंध्य क्षेत्र में रेल भी कल्पना थी
उन्होंने कहा कि मिशन 2026 में बीना की जनता नए विधायक को चुनेगी। हम कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने यह भी पूछा कि अगर आप भाजपा में शामिल नहीं हुईं तो राहतगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दुपट्टा क्यों ओढ़ा और उनके समर्थन में प्रचार क्यों किया?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

