मुंबई. महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना महामारी के बीच अब चक्रवाती तूफान निसर्ग तबाही मचाने वहां पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र के तट से टकराने की संभावना है. निसर्ग के आज दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुंचने से पहले मध्य रेलवे ने मुंबई से कुछ ट्रेनों के मार्गों को बदला है और कुछ के समय में परिवर्तन किया है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/181042206619091

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से गोवा में बुधवार सुबह भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चली, जिससे इस तटीय राज्य के कुछ निचले इलाकों बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने समुद्र में तेज लहरों के कारण मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा है. मुंबई और गुजरात में तबाही के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है और महाराष्ट्र में NDRF की 20 टीमों की तैनाती की गई है. मुंबई 8 टीमें, रायगढ़ 5 टीमें, पालघर 2 टीमें, ठाणे 2 टीमें (1 एनराउट), रत्नागिरी 2 टीमें और सिंधुदुर्ग 1 टीम तैनाती की गई है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/279670903402000