दिल्ली। निसान मोटर्स की Magnite सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में जल्द लांच होने वाली है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।
निसान के इस कदम से साफ हो गया कि कंपनी कांपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी उतरने की पूरी तैयारी में है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के कई फीचर्स पर से पर्दा हटाया था। ऐसे में अब इसकी कीमतें ऑन लाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये होगी। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। मैग्नाइट का इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें सीवीटी का विकल्प भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में कंपनी नई Nissan Magnite को चार वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें XE, XL, XV Upper और XV Premium होंगे। इसके बेस वेरिएंट में 16-इंच के व्हील्स, स्किड प्लेट्स, फंक्शनल रूफ रेल्स, एलसीडी कलस्टर, ऑल-पावर विंडो और डुअल-टोन इंटीरियर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। वहीं अपर वेरिएंट मेंं 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप, फ्लोटिंग टच स्क्रीन रियर-व्यू कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट फीचर्स मिलेंगे।