Nitesh Rane On Hindi-Marathi Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी की लड़ाई के बीच हिंदी भाषियों को टारगेट किया जा रहा है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे (MNS) के कार्यकर्ता लगातर हिंदी भाषी दुकानदारों को टारगेट कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। हिंदी भाषी उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये बड़े 3 नाम, तीनों राजनीति के ‘महारथी’

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि ये गोल टोपी दाढ़ी वाले मराठी बोलते हैं क्या? ये जावेद अख्तर, आमिर खान ये लोग क्या मराठी बोलते हैं क्या? ये केवल गरीब हिंदुओं के लिए है? गरीब और हिन्दुओं पर अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी।

खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ‘दो भगोड़े’: लंदन में भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी ने एकसाथ की पार्टी, क्रिस गेल भी दिखे साथ, लग्जरी पार्टी का आया वीडियो

बंदरगाह विकास मंत्री राणे ने कहा, ”हिंदू को मारा गया है. इतनी हिम्मत है तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड पर ये करके दिखाओ। उधर जाकर कान के नीचे बजाने की हिम्मत नहीं है. गरीब हिंदू को क्यों मारा जा रहा है। हिंदुत्व विचार की सरकार है। सरकार तीसरी आंख खोलेगी। हिंदुओं में फूट डालने की साजिश हो रही है। मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है।

अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश; मुआवजे को लेकर मृतकों के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, Air India की आई सफाई

MNS ने BJP पर किया पलटवार

इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने आ गई हैं। MNS नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) ने बीजेपी के मंत्री नितेश राणे के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “नितेश राणे को समझना चाहिए कि हम हिन्दू है हिंदी नहीं है।

एक मिनट में तत्काल टिकट: 360 रुपये में बेची जा रही आधार-वेरिफाइट IRCTC यूजर आईडी, Telegram & Whatsapp पर चल रहा रैकेट, इस तरह ऑपरेट हो रहा पूरा सिंडिकेट

देशपांडे ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच अहमदाबाद में किसने करवाया था? क्या कहेंगे इसके बारे में? जब हमने पाकिस्तान के कलाकारों का विरोध किया तो कौन इसके विरोध में गया? गलत और झूठी धारणाएं बनाई जा रही है। गरीब या अमीर हमें फर्क नहीं पड़ता बस मराठी हमारा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यह बैनर पोस्टर के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है हमारी पार्टी की लाइन यह नहीं है। हम बस मराठी माणूस के जीत का जश्न मनाने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कल की रैली की तैयारी के लिए उद्धव ठाकरे गुट और मनसे की बैठक शाम को होगी। यह आयोजन शिवाजी पार्क में होना था, लेकिन बारिश के चलते इसे डोम में करना पड़ रहा है।

देश के खिलाफ नफरत फैलाने वालों की अब ‘बजेगी पुंगी; मोदी सरकार ला रही राष्ट्रीय पॉलिसी, देश विरोधी वायरल वीडियो और कंटेंट होंगे ब्लॉक

मनसे नेता देशपांडे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “धर्म की राजनीति ही इनकी पहचान बन गई है। जब मराठी लोगों को पीटा जाता है, तब बीजेपी के नेता चुप क्यों रहते हैं? अगर कोई मराठी के खिलाफ जाएगा तो कान के नीचे मार खाएगा।

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, प्रधानमंत्री कमला परसाद ने साड़ी पहनकर स्वागत किया, Modi बोले- आपने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन संस्कार नहीं छोड़े, देखें वीडियो और इमेज

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट

दरअसल, पिछले दिनों मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार से मराठी में बोलने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हिंदी बोलने पर आपत्ति जता रहे हैं।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m