नागपुर. केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने विपक्षी पार्टियों के वंशवादी राजनीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले पीएम के पेट से पीएम पैदा हुए और सीएम के पेट से सीएम. विधायक के पेट से विधायक जबकि एमपी के पेट से एमपी पैदा हुए. लेकिन हमें इसे बदलना होगा. हम गरीब आबादी वाले एक समृद्ध राष्ट्र हैं. क्योंकि जिन्होंने देश पर राज किया उन्होंने अपने परिवारों को लाभ पहुंचाया.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है. बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है जो जाति, धर्म, भाषा के आधार पर राजनीति करे. उन्होंने कहा कि वाजपेई जी हमारे सबसे बड़े नेता थे लेकिन कभी भी पार्टी उनके या आडवाणी जी के नाम से नहीं पहचानी गई. राजनाथ जी और मैं भी पार्टी अध्यक्ष रहा हूं लेकिन पार्टी हमारे नामों से भी नहीं पहचानी गई.
नितिन गडकरी ने कहा कि तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र और तेलंगाना में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 6 नदियों को जोड़ने की योजना बनी है. जिसपर करीब 2 लाख करोड़ की लागत आएगी.