नई दिल्ली. देश के अन्य हिस्सों के साथ महाराष्ट्र में पड़ रही भीषण गर्मी का असर चुनाव प्रचार में नजर आ रहा है. ऐसा ही वाकया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ शनिवार को हुआ, जब शिरडी में शिवसेना के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए चक्कर आ गया.

शिवसेना उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के पक्ष में प्रचार करते हुए गडकरी को चक्कर आ गया, जिस पर उन्हें बिठाकर पहले नींबू पानी पिलाया, इसके बाद उन्हें दवा दी गई. इसके बाद ठीक महसूस होने पर गड़करी ने उठकर लोगों का अभिवादन किया और रैली से चले गए.

ऐसा पहली बार नहीं है जब गड़करी की मंच पर तबीयत बिगड़ी हो. पिछले साल दिसंबर माह के दौरान भी अहमदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी मंच पर चक्कर आने से गिर पड़े थे. थोड़ी देर पर सामान्य होने पर गडकरी ने ऑक्सीजन की कमी की बात कहते हुए शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी नहीं होने की बात कही थी.

शिरडी की घटना के बाद नितिन गडकरी ने बयान जारी कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मैं बेहोश हो गया था. बाद में मैंने अपना ब्लड शुगर और अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया, और इसके रिपोर्ट्स सामान्य आए हैं. मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और चिंता करने की कोई बात नहीं है.