बागपत. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बागपत का दौरा किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने बागपत की सीमा से गुजर रहे निर्माणाधीन दिल्ली- देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मवीकला गांव स्थित एक मैरिज गार्डन में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से जनपद के विकास को पंख लगेंगे. दिल्ली से देहरादून तक व अन्य प्रांतों तक का आवागमन सुगम होगा. उन्होंने दावा किया कि यह कॉरिडोर दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार होगा.

इसे भी पढ़ें: 155 देशों से लाए जल से होगा राममंदिर का जलाभिषेक, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

दरअसल, बागपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया कि 2024 के अंत तक इंडिया में अमेरिका के बराबर सड़कें हो जाएंगी. उन्होंने ग्रीन एक्सप्रेसवे के बराबर में 3 बर्ड पार्क बनाने की भी घोषणा की. बताया कि बर्ड पार्क के फल केवल पशु पक्षी ही खायेंगे. वह यहां दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर देहरादून तक बन रहे हाईवे का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन को हाईकोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली को जाम मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 65 हजार करोड़ की रोड परियोजनाओं पर काम चल रहा है. अक्षरधाम से देहरादून तक बन रहे ग्रीन एक्सप्रेसवे की लंबाई 235 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी घटकर दो घंटे की हो जाएगी और हाईवे निर्माण के बाद दिल्ली-देहरादून हवाई सेवा भी बंद हो जाएगी.