परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्हांने तीर्थनगरी में 4750 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि यहां के सांसदों ने समय-समय पर मांग की है. आज से तीन महीने के अंदर श्यामपुर फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. अभी तक जो प्रोजेकट चल रहे हैं वह एक लाख करोड़ के हैं. इनमें 16 हजार करोड़ के केवल रोपवे ही हैं. उत्तराखंड में आने वाले समय में यह राशि दो लाख करोड़ की होगी. 2024 तक त्यूणी हाईवे का निर्माण होगा. कुमाऊं से बदरीनाथ तक मार्ग बनेगा. मसूरी में जाम से मुक्ति के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

घट जाएगी दिल्ली से देहरादून की दूरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड में वर्तमान में 3,608 किलोमीटर तक फैले राष्ट्रीय राजमार्ग हैं. कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें से कुछ जल्द ही पूरी होने वाली हैं. सबसे प्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे है, जिसे Delhi-Dehradun Economic Corridor भी कहा जाता है. इससे दिल्ली और उत्तराखंड राज्य की राजधानी के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आने की उम्मीद है.

अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की है जरूरत

गडकरी ने कहा, एक बात साफ है कि अगर हमें कैपिटल इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री का विकास चाहिए तो हमें अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन के बिना हम एग्रीकल्चर, सर्विसेज और इंडस्ट्री को डेवलप नहीं कर सकते हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना हम टूरिज्म को डेवलप नहीं कर सकते हैं. गडकरी ने कहा, ‘2014 में जब मोदी जी पीएम बने तो उन्होंने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी. जब महान देश को विकसित बनाने का फैसला किया है तो हमें ग्लोबल स्टैंडर्ड का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना होगा और हम इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य असम में बांस से एथेनॉल तैयार किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक