भुवनेश्वर : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 17 अप्रैल को ओडिशा का दौरा करेंगे और 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख सड़क और पुल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान, गडकरी राज्य भर में सड़क बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से कुल 19 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत 13 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाएं और चार पुल परियोजनाएं शामिल हैं।
13 एनएच परियोजनाओं की अनुमानित लागत 2,905 करोड़ रुपये है। इनमें खुर्दा, पुरी, गंजम, कंधमाल और नयागढ़ जैसे जिलों में नए निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण शामिल है। इनमें पक्के कंधों के साथ डबल-लेनिंग और सुरक्षा बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने के लिए बेहतर सड़क ज्यामिति शामिल होगी।

चार पुल परियोजनाओं की लागत 427 करोड़ रुपये है और इनका निर्माण बरहामपुर-गोपालपुर और राउरकेला-बिरमित्रपुर सहित प्रमुख मार्गों पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य बाढ़ के दौरान यातायात की भीड़ को कम करना और सुगम संपर्क सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, गडकरी 841 करोड़ रुपये की लागत से 44 किलोमीटर की दो पूर्ण हो चुकी एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एनएच-59 और एनएच-130सीडी के हिस्से शामिल हैं। इन परियोजनाओं से ओडिशा में परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
- जानिए पाक के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में आखिर क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र
- दतिया CMHO सस्पेंड: ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना पड़ा महंगा, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई
- बाप के हवस में जली बिटियाः घर पर बेटी को अकेला देख पिता की डोली नियत, हाथ-पैर बांधकर बुझाई जिस्म की आग, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- छत्तीसगढ़ : अपहरण और हत्या के मामले में दोषियों की आजीवन कारावास की सजा बरकरार, हाईकोर्ट ने कहा- शव की बरामदगी अनिवार्य नहीं
- Jan Suraaj Candidate : जन सुराज में पदों और टिकटों का बंटवारा किस आधार पर होगा? विधानसभा का टिकट पाने का फॉर्मूला तय!