नासिर बेलिम, उज्जैन। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Union Transport Minister Nitin Gadkari ) 24 फरवरी को उज्जैन आयेंगे। नितीन गडकरी 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। 6247 करोड़ की लागत से 534 किमी सड़क का निर्माण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम मकोड़ियाआम चौराहा आगर रोड उज्जैन पर आयोजित होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 24 फरवरी को सुबह 11.20 पर सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां पर दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कोठी पैलेस के निकट बने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पर महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा करेंगे।
इसके बाद गडकरी मकोड़ियाआम चौराहा आगर रोड उज्जैन के पास दोपहर 1.30 बजे विभिन्न सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गडकरी इन्दौर एयरपोर्ट के लिये दोपहर 3 बजे रवाना होंगे।
एनएचआई के प्रभारी पुरबिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्रसिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतरसिंह दरबार और सुधीर गुप्ता की मौजूद रह सकते हैं।
इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री 24 फरवरी को 6247 करोड़ रुपये की लागत की 11 विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे।
- उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लम्बाई 41 किलो मीटर
- उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 498 करोड़ 134 किलो मीटर
- उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ 69 किलो मीटरॉ
- जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन 240 करोड़ 46 किलो मीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किलो मीटर
- उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 998 करोड़ 48 किलो मीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3 952 करोड़ 46 किलो मीटर
- सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ 25 किलो मीटर
- बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ 18 किलो मीटर
- भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 77 करोड़ 48 किलो मीटर
- जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ 17 किलो मीटर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक