रायपुर. बेरोजगारी पर बीजेपी के प्रदर्शन पर सियासत तेज हो गई है. प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर सह प्रभारी नितिन नबीन ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, मैं भूपेश सरकार को चेतावनी देता हूं कि, हमारे युवाओं को छेड़ने का प्रयास मत कीजिए, नहीं तो युवा वह क्रांति है जो सरकार को 5 साल के कार्यकाल भी पूरा करने नहीं देगी.

उन्होंने कहा, किसी भी कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए शासन अनुमति दे या ना दे लोकतंत्र में अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार होता है.निश्चित रूप से जिला प्रशासन को यह समझना होगा कि सरकार आएगी और जाएगी, जो भी सत्ता है या विपक्ष है उसके विषय के प्रकटीकरण का उसका लोकतांत्रिक अधिकार है. इसके लिए जगह मिलनी चाहिए.

बीजेपी युवा मोर्चा ने लोगों ने प्रशासन से बातचीत की है. 24 तारीख को नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने छत्तीसगढ़ के युवा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.