nitish cabinet meeting पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इससे पहले 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी।

27 एजेंडा पर लगी मुहर


कैबिनेट में बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली 2006 में संशोधन की स्वीकृति हुई। इससे राज्य मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ जाएगा।

वेतन भत्ता इस प्रकार से बढ़ेगा


राज्य मंत्री और उप मंत्री का वेतन भत्ता इस प्रकार से बढ़ेगा
वेतन रु 50000 से बढ़कर 65000 हो जाएगा ।क्षेत्रीय भत्ता रु 55000 से बढ़कर 70000 हो जाएगा। दैनिक भत्ता रु 3000 से बढ़कर 3500 हो जाएगा। राज्य मंत्री का आतिथ्य भत्ता 24000 से बढ़कर 29500 तथा उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता 23500 से बढ़कर 29000 हो जाएगा। सरकारी कर्तव्य के लिए अनुमान यात्रा भत्ता 15 रुपया प्रति किलोमीटर के स्थान पर 25 प्रति किलोमीटर किया गया है।

कृषि विभाग में पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति


कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली 2024 के आलोक में 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गयी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।

156 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति


अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति।

1653 पदों के सृजन की स्वीकृति


बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के 1653 पदों के सृजन की स्वीकृति। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी। अब सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी।

20016 पदों का सृजन


स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग का गठन किया जाएगा। इसमें कुल 20016 पदों का सृजन किया जाएगा और तीन निदेशक इसके तहत बनाए जाएंगे। शैयायुक्त आयुष अस्पताल नवाब मंजिल पटना के संचालन के लिए भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 पदों का सृजन होगा।