पटना। राजधानी समेत सभी जगहों पर चैती छठ महापर्व (Nitish Kumar arrived to Kharna Prasad) का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है। इसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने घाटों की सफाई, अप्रोच पथ पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्थाएं की है. गंगा घाट और तालाबों में जाकर व्रती चैती छठ के दौरान अर्घ्य दे सकती है।

मुख्यमंत्री ने किया प्रसाद ग्र​हण…


आज चैती छठ महापर्व का पहला अर्घ्य है कल खरना था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar arrived to Kharna Prasad news)कल रात जद यू के नेता नंदकिशोर कुशवाहा के घर जाकर छठ महापर्व के खरना का प्रसाद ग्रहण किया। नंद किशोर कुशवाहा की पत्नी अन्नपूर्णा देवी ने छठ व्रत किया है। मुख्यमंत्री (Nitish Kumar arrived to Kharna Prasad bihar) के साथ मंत्री विजय चौधरी अशोक चौधरी सहित कई जद यू नेताओं ने भी छठ का प्रसाद ग्रहण किया।

छठ व्रतियों को नहीं हो दिक्कत…


भगवान भास्कर के निमित किया जाने वाला यह पर्व मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नहाय खाय है और आज यानी 2 अप्रैल को खरना है। इसके साथ 3 अप्रैल को संध्या अर्घ्य है, तो 4 अप्रैल को सुबह का अर्घ्य होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर ली है। 3 अप्रैल को चैती छठ को लेकर गंगा किनारे ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किए गए है, जिससे छठ व्रत करने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो

पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे…


कैमूर में चैत छठ की तैयारियों के बारे में एसडीएम मोहनिया राकेश कुमार सिंह ने कहा, “मोहनिया नगरपालिका परिषद को चैत छठ पूजा के लिए सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें