पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार शाम करीब 5:30 बजे बख्तियारपुर पहुंचे। उनके साथ पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने यहां विकास से जुड़ी तीन अहम परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर और रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य शामिल है।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का कार्य निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण कार्यों को उच्च स्तर की मानकों के अनुसार कराया जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

रेल ओवरब्रिज बनेगा क्षेत्र की लाइफलाइन

बख्तियारपुर में बन रहा यह रेलवे ओवरब्रिज स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा। यह आरओबी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) और राज्य राजमार्ग (SH-106) को जोड़ेगा। इसके बनने से न केवल बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का सीधा संपर्क चार लेन सड़क से होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के आवागमन में भी काफी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस योजना को तेजी से पूरा करें, क्योंकि इसके शुरू होने के बाद आसपास के क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और विकास की रफ्तार तेज होगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों को मिलेगा फायदा

इंजीनियरिंग कॉलेज के शुरू होने से इलाके के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा सुलभ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और बुनियादी ढांचे का विकास राज्य की प्राथमिकता है। बख्तियारपुर में इन परियोजनाओं के पूरे होने से यहां शिक्षा, आवागमन और रोजगार की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।

लगातार करते हैं निरीक्षण

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर बख्तियारपुर क्षेत्र के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें