Nitish Cabinet Meeting: बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन होने और मंत्रालय का बंटवारा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक भी बुला ली है। नीतीश कैबिनेट की यह पहली बैठक 25 नवंबर को बुलाई गई है, जो सुबह 11 बजे होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस मंत्रीपरिषद की बैठक में एनडीए के तमाम मंत्री शामिल होंगे। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम मंत्री शामिल होंगे।
ले सकते हैं बड़ा फैसला
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में अब लोगों की नजर 25 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर टिकी हुई है। जिन महिलाओं को अभी तक रोजगार योजना का दस हजार रूपया नहीं मिला है, उनकी भी नजर इस बैठक पर रहेगी। वही बिहार के युवाओं को भी इस नई सरकार से काफी उम्मीदें होंगी।
मंत्रालयों का हुआ बंटवारा
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत अपने नाम किया था। वहीं, महागठबंधन 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी। जिसमें से राजद के 25 सीट हैं। जीत के बाद कल 20 नवंबर को नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, आज 21 नवंबर को मंत्रालय का भी बंटवारा हो गया। बीजेपी के 14, जदयू के 8 , एलजेपी आर के 2 और हम व आरएलएम के एक-एक विधायक मंत्री बने।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

