रिपोर्ट कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शिलान्यास नहीं कर पाने का है। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आज मां जानकी मंदिर का शिलान्यास किया गया मौके पर गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित भाजपा और जदयू के कई मंत्री भी मौजूद रहे।

ठीक से नहीं बैठ पाए

इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस जगह पर ठीक से नहीं बैठ पाए जहां बैठकर उन्हें शिलान्यास करना था। अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कुर्सी  लगाई गई भूमि पूजन के समय गृहमंत्री शाह ने अकेले ही भूमि पूजन किया। जिसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

2028 तक सीता मंदिर तैयार

इससे पहले मंत्री अमित शाह भूमि पूजन के लिए विशेष रूप से दिल्ली से सीतामढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। भूमि पूजन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कलश स्थापना और आरती की। इसके साथ ही गृह मंत्री ने पुनौरा धाम के विकास का योजनाओं का भी शिलान्यास किया। 2028 तक सीता मंदिर तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

मंदिर के लिए 883 करोड़ रुपये

नीतीश सरकार ने 67 एकड़ में बनने वाले इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। तीन साल में मंदिर तैयार करने का लक्ष्य है। परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ माता सीता से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्य, तथ्य और कथाएं प्रदर्शित की जाएंगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पुनौरा धाम को मां सीता की जन्मस्थली माना जाता है, जहां अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।