पटना। बिहार विधानसभा 2025 में इस बार एनडीए को रिकॉर्ड बहुमत मिला है। रिजल्ट आने के बाद आज जेडीयू और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दल के नेता को चुन लिया है जहां भाजपा ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिंहा को उप नेता के रूप में चुना। इन दोनों नामों पर अपनी अंतिम मुहर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई।

जेडीयू से चुने गए नीतीश कुमार

उधर जेडीयू ने भी अपने नेता का चुनाव कर लिया है। इस बार जेडीयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है। बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया

एनडीए के भी नेता चुने गए नीतीश कुमार

आज दोपहर में लगभग 3:30 बजे एनडीए की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एनडीए के सभी नेता शामिल थे। जिसमें चिराग पासवान की पार्टी ,केंद्रीय मंत्री मांझी और जेडीयू तथा भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद रहे । सभी ने एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना है।