JDU Lok Sabha Candidate List: कभी इंडिया (India) गठबंधन के नौका के खेवैया रहे नीतीश कुमार ने NDA गठबंधन से हाथ मिलाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) ने अपने सभी 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जेडीयू ने 12 सिटिंग सांसदों को टिकट दिया है, जबकि 4 नए चेहरे पर दांव लगाया है.

जेडीयू ने अपने 16 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को टिकट दिया है. वहीं, 3 सवर्ण जाति के नेताओं को भी टिकट दिया है. इसके अलावा, 1 अल्पसंख्यक और 1 अनुसूचित जाति के नेता को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, RLSP, LJP और जीतनराम मांझी का गठबंधन है. जेडीयू को लड़ने के लिए 16 सीटें मिली हैं.

काराकाट से महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई. गया से विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है. सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, सिवान से कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें