सोहराब आलम/मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समृद्धि यात्रा के तहत शनिवार को मोतिहारी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की और कई नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। सभी आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को जल्द चालू करने की घोषणा की, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला।
मीडिया पर ली चुटकी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया पर हल्की चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में लगातार विकास हो रहा है, इसलिए मीडिया को इसे बढ़-चढ़कर दिखाना चाहिए। सीएम ने सात निश्चय-3 का जिक्र करते हुए सात प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इसके माध्यम से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से भी सहयोग बढ़ाने की अपील की।
डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। विजय सिन्हा ने केसरिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर और वहां स्थापित शिवलिंग का उल्लेख करते हुए सामाजिक सौहार्द की बात कही। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी एक महीने के भीतर रक्सौल एयरपोर्ट के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


