पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…। जदयू के अल्पसंख्यक विंग (nitish kumar party reaction on resignation) के नेताओं के इस्तीफे के मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा जिस कासिम अंसारी की आप बात कर रहे हैं वह 18 मार्च को कांग्रेस की यात्रा में थे और अब जाकर वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। जब ढाका विधानसभा से चुनाव लड़े थे, तब इनको 300 से कुछ वोट आए थे। जिस कांग्रेस ने (nitish kumar party reaction on resignation news)वक्फ की जमीन को लूटने दिया उनके कासिम अंसारी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं।

अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित…

नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय (bihar nitish kumar party reaction on resignation)के लिए जितना काम किया है किसी ने नहीं किया है चाहे वह कब्रिस्तान की घेराबंदी हो चाहे तलाकशुदा महिलाओं के लिए नीतीश कुमार कम कर रहे हो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नीतीश कुमार के राज्य में पूरी तरीके से सुरक्षित हैं और उनके लिए जितना कम नीतीश कुमार कर रहे हैं वह कोई नहीं कर रहा है.

हमारा काम बोलता…

वक्फ बोर्ड संधोधन बिल पार्टी के समर्थन पर जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बिल के पास होने से जदयू को नुकसान होगा इस पर नीरज कुमार ने कहा नीतीश कुमार ने जितना अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है हमारा काम बोलता है कोई भी विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे मदरसे के शिक्षा के बारे में हो सभी क्षेत्र में नीतीश कुमार ने काम किया है।