पटना। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे के बीच होने का अनुमान है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लगभग 11 से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल होने की उम्मीद है कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा बलों ने तैयारियां तेज कर दी है। स्टेशन से लेकर हर चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आज दोपहर में ही सुरक्षा बलों ने पटना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया इसके साथ ही पटना पुलिस विशेष निगरानी रखे हुए हैं।

समारोह के लिए 2 मंच बनाए गए

नीतीश कल यानी गुरुवार दोपहर 1.30 बजे गांधी मैदान में CM पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह के लिए 2 मंच बनाए गए हैं। समारोह में PM मोदी समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 150 मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया

राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का नेता चुना गया बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का समर्थन किया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास जाकर अपना इस्तीफा सौप दिया।

ऐतिहासिक जीत हासिल की

बिहार विधानसभा 2025 में इस बार एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। आज जेडीयू और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दल के नेता को चुन लिया है। भाजपा ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिंहा को उप नेता चुना गया।

नीतीश कुमार को चुना अपना नेता

उधर जेडीयू ने भी अपने नेता को चुन लिया है। जेडीयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है। बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल के नेता चुने गए।