भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी नितीश राणा (Nitish Rana) और उनकी पत्नी इंटीरियर डिजाइनर सांची मारवा (Saachi Marwah) जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. सांची ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. खास बात तो ये है कि सांची बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) से भी कनेक्शन शेयर करती हैं.

बता दें कि सांची मारवा (Saachi Marwah) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘स्टेडियम से लेकर साइड विजिट तक अब हमारे जीवन में अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आया है. जल्द ही टीम 3 में बदलने वाली है.’ सांची ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी शेयर की है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

कौन हैं साची मारवा?

भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने कुछ समय तक डेट करने के बाद 19 फरवरी 2019 को सांची मारवा (Saachi Marwah) से शादी किया था. सांची भी एक आर्किटेक्ट हैं जिन्होंने गुरुग्राम सुशांत स्कूल से आर्ट ऑफ आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है, इसके अलावा वो एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सांची की मां संगीता मारवा बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) की बहन लगती हैं. इस हिसाब से गोविंदा भी सांची के मामा हुए.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

आईपीएल में दिखेंगे नितीश राणा

बता दें कि आईपीएल के स्टार खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान रहे नितीश राणा (Nitish Rana) बीते दिनों से भारतीय टीम से दूर हैं. इस साल हुए आईपीएल के ऑक्शन में भी उन्हें कोलकाता ने नहीं खरीदा. इतना ही नहीं नितीश राणा की पत्नी सांची को इस बात का बुरा भी लगा था और उन्होंने तंज कसते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था. इस साल नितीश राणा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. नितीश को राजस्थान ने 4.20 करोड़ रुपयों में खरीदा है.