नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है। नीतीश की घोषणा से विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। विपक्ष एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ अपना संयुक्त प्रत्याशी उतारने की सोच रहा था।

पटना में बुधवार को नीतीश कुमार के घर हुई जेडीयू की मीटिंग रखी गई थी जिसमें यह फैसला लिया गया है। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार उनसे मिलने पहुंचे थे और उनके काम-काज की जमकर तारीफ की थी।  तभी से लग रहा था कि नीतीश एनडीए के साथ जाएंगे. अब उन्होंने बकायदा इसकी घोषणा भी कर दी है.