पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के 15 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए 13 मीटर गोला और 40 मीटर भाला फेंक में देवभोग के नित्यानंद ने दो गोल्ड मेडल जीता. जब गोल्ड मेडल लेकर गरियाबंद पहुंचा तो युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. गोवा में होने जा रहे नेशनल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विगत 7 से 9 अक्टूबर को इंडियन एथेलेटिक्स फाउंडेशन द्वारा राजधानी रायपुर के नरहदा स्टेडियम में विभिन्न एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का ओपन टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. शुरू से ही इस खेल में जिला स्तर पर अपना जौहर दिखा चुके देवभोग के नित्यानंद निषाद ने गोला और भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

दोनों में प्रदेश के विभिन्न जिले के 15-15 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया था. नित्यानन्द ने गोला में 13 मीटर फेंका, जबकि भाला फेंक में उसने 40 मीटर लंबी फेक कर प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया. दोनों ही विधाओं में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया.

दिसम्बर अंतिम सप्ताह में इस आयोजन का नेशनल गेम गोवा में होना है. जहां छत्तीससगढ़ का प्रतिनिधित्व देवभोग के इस होनहार द्वारा किया जाएगा. नित्यानन्द डाक विभाग एजेंट शिवलाल निषाद के सुपुत्र हैं. नित्यानंद ने कहा कि उनका सपना अन्तरष्ट्रीय ओलम्पिक गेम्स खेलना है.

जोरदार स्वागत हुआ

होनहार नित्यानंद आज जब घर वापस हुए तो बस स्टैंड से स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा टूट पड़े. पंडित श्याम शंकर मिश्र कॉलेज में बीएससी का छात्र है. ऐसे में कॉलेज प्राचार्य टी एल मरकाम,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सूखचन्द बेसरा, समेत पुरा कॉलेज सहपाठी के स्वागत में खड़ा था. बस से उतरते ही नित्यानंद को फूल मालाओं से लाद दिया गया. आतिशबाजी किया गया. फिर डीजे की धुन में रैली के साथ कॉलेज तक ले गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus