धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में मिठाई के साथ मतदाताओं को नोट बांटने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में मतदाओं को मिठाई के साथ सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी पर नोट बांटने के आरोप लगे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी धन बल से जन बल खरीदना चाहती है, जिस तरह से नगर पंचायत निवाड़ी में 500-500 के नोट मिठाई के डिब्बे में रखकर भेजे गए और भाजपा को वोट देने के लिए कहा जा रहा था, यह पूरी तरह से आचार संहिता का उलंघन है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि इन पर कार्रवाई की जाए।

वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची का कहना है कि यह सब गलत है। अगर पुष्टि किसी बात की नहीं होती तो में इसे नहीं मानता हूं और राजनीति में लोग किस-किस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ये हम सब लोग जानते हैं, यह भ्रामक है। कांग्रेस का तो चलन है, कांग्रेस तो अफवाहों का बाजार गर्म करके चुनाव जीतती आई है। यह पूरी तरह से षड्यंत्र है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus