धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी से स्वास्थ्य विभाग के शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां लचर व्यवस्था की वजह से एक गर्भवती महिला की एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई। वहीं इसके बाद ड्राइवर ने साफ सफाई करवाने के लिए परिजनों से पैसे की मांग की।

‘तेरी औकात क्या है…’ पार्षद को चढ़ा पद का घमंड, महिला कर्मचारी से की अभद्रता, कहा- मेरे टुकड़ों पर पल रही, मुझे दादागिरी दिखाएगी

दरअसल केसरीगंज गांव के निवासी कल्लू केवट शनिवार देर रात अपनी बहू की डिलीवरी कराने के लिए 108 एंबुलेंस वाहन से पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते में एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दे दिया। 

CM डॉ. मोहन व्यापारियों से करेंगे संवाद: स्वदेशी वस्तुओं की करेंगे खरीदी, GST की नई दरों की देंगे जानकारी

महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के बाद एंबुलेंस चालक ने साफ सफाई के नाम पर महिला के परिजनों से पैसे मांगे। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H