भोपाल। राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शुक्रवार को सूफी नाइट में कव्वाली की प्रस्तुति दी गई। देश के सुप्रसिद्ध कव्वाल निजामी बंधु उस्ताद चांद निज़ामी, उस्ताद महमूद निज़ामी, शादाब फरीदी निज़ामी और सोहराब फरीदी निज़ामी ने ने अपनी शायरी और गजलों से समां बांधा। छाप तिलक सब छीने रे मो से नैना लड़ाइ के, ये वतन तेरे लिए, मेरे राश्के कमर, भर दे झोली मेरी य मोहम्मद दर से तेरे न जाऊ ख़ाली जैसी कवाली की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला के साथ भोजपाल महोत्सव मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर सहित मेला टीम ने दीप प्रज्जवलित कर की। इन्हें संगीत की दुनिया में निज़ामी बंधु के नाम से जाना जाता है। ये ‘सिकंदरा घराने’ से संबंधित हैं। निज़ामी बंधु देश के शीर्ष रैंकिंग वाले गायकों में लोकप्रिय कव्वाली गायक हैं। इन्होंने देश के साथ ही फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, पेरिस, मौतिटस, ईरान, तंजानिया, वेस्ट इंडीज, यूएसए में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। फिल्मों में पाश्र्व गायन भी किया है। कव्वाली गायक उस्ताद चांद निज़ामी शायर भी हैं। इन्होंने कई नज़्में और गज़़लें लिखी हैं।
फर्नीचर की खरीदी पर मिल रही भारी छूट
भोजपाल महोत्सव मेला अब 2 दिन शेष है। 14 जनवरी को भव्य रंग-विरंगी आतिशबाजी और गुब्बारे छोडकऱ मेले का समापन किया जाएगा। मेले में लगाए गए विभिन्न तरह के सामानों के स्टालों पर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है। शहरवासी भी इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। मेले में लगाए गए फर्नीचार के साथ ही कालीन, कम्बल, गर्म कपड़े, कश्मीरी शॉल, वूलन, क्राकरी, घरेलू उपयोग की सामग्री, सहारनपुर के फर्नीचर सहित विभिन्न तरह के सामानों की खरीदी पर ग्राहकों को भारी छूट दिया जा रहा है।
भोजपाल महोत्सव मेला 2 दिन शेष
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि दो दिन और मेला चलेगा। 14 जनवरी को भव्य आतिशबाजी के साथ मेले का समापन किया जाएगा। शहरवासियों का काफी सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। मेले में भारी भीड़ हो रही है। शहरवासियों को चार दिन और घूमने फिरने, खरीदारी और मनोरंजन करने का मौका मिलेगा। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में छोटे-बड़े करीब 500 विभिन्न सामग्री के स्टाल लगाए गए हैं। इन सभी स्टालों पर ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक