मुंबई. देश की नवरत्न कपंनियों में शुमार नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) में आफर फार सेल के जरिए सरकार ने अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया. इस सेल में ओवरसब्सक्रिप्शन होने पर इतनी ही और यानि 1.5 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी सरकार ने खुला रखा. सरकार को इससे लगभग 750 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के रुप में 1958 में एनएमडीसी लिमिटेड की स्थापना हुई थी. यह देश की नवरत्न कंपनियों में शुमार है.कंपनी देश में लौह अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक है. सरकार ने इसका आफर फार सेल शुरु किया है जो कि दो दिन तक खुला रहेगा. इसमें रिटेल इन्वेस्टरों ने आज भाग लिया या यूं कहें कि ये आफर रिटेल इन्वेस्टर के लिए आज उपलब्ध था. सरकार के इस फैसले के बाद एनएमडीसी का स्टाक सोमवार को बीएसई पर 2.11 फीसदी चढ़कर 161.85 रुपये पर बंद हुआ. सरकार के इस फैसले के बाद 161.85 रुपये क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले अब 5 फीसदी से भी ज्यादा डिस्काउंट पर एनएमडीसी के स्टाक खरीदे जा सकेंगे. इस स्टेक सेल के ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति में 1.5 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प खुला रखा गया था. आखिरकार सरकार ने इस नवरत्न में 2.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है.
वैसे निवेशकों ने कंपनी के आफर फार सेल पर जमकर दुलार बरसाया है. जिससे साफ पता चलता है कि निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर अभी भी बरकरार है. कंपनी के सीएमडी एन. बैजेंद्र कुमार ने भरोसा जताया है कि उन्हें आगे भी इसी तरह निवेशकों का प्यार मिलता रहेगा. गौरतलब है कि 6 सितंबर 2017 को एनएमडीसी के सीएमडी का पद संभालने के बाद से बैजेन्द्र कुमार ने इस नवरत्न की कार्यप्रणाली में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं. जिसके बाद से शेयर मार्केट में एनएमडीसी का शेयर भी बेहद मजबूती के साथ रैली कर रहा है. गौरतलब है कि बैजेंद्र कुमार नया रायपुर डेवलपमेंट अथारिटी के साथ साथ छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के पद पर भी काम कर चुके हैं. उन्हें करीब 32 वर्षों का लंबा प्रशासकीय अनुभव है. जिसका असर एनएमडीसी के कामकाज पर साफ दिखाई देता है.

एनएमडीसी के इस आफर का ही असर रहा कि इसका शेयर भी आज बाजार में ऊंचाई के साथ बंद हुआ. 153.50 रुपये के मुकाबले ये शेयर आज 155 रुपये की ऊंचाई पर बंद हुआ. सरकार एनएमडीसी में 2.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आफर फार सेल लाई. दो दिनी आफर आज रिटेलर्स के लिए खोला गया था. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक रिटेलर्स के लिए 1.59 करोड़ शेयर रिजर्व किए गए थे जबकि 8.58 करोड़ शेयर की बिड रिटेलर्स ने लगाई. जिससे साफ पता चलता है कि एनएमडीसी का शेयर 5.40 गुना ओवर सबस्क्राइब किया गया. गौरतलब है कि दो दिन के आफर फार सेल में कल का दिन संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित था. जिसमें भी 3.79 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 6.36 करोड़ शेयर्स के लिए बिड लगाई गई. जो कि उनके लिए आरक्षित शेयर की संख्या का 1.68 गुना ज्यादा थी.
निवेशकों के इस रिस्पांस से साफ पता चलता है कि इस नवरत्न कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स के कारण ये आज भी निवेशकों की पसंद है और एनएमडीसी सुरक्षित निवेश का साधन निवेशकों के लिए है. वहीं कंपनी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार ने निवेशकों के इस रिस्पांस के लिए उनका धन्यवाद अदा किया है. उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि कंपनी आगे भी उनके भरोसे को मजबूत बनाए रखने के हरसंभव प्रयास करेगी.