नई दिल्ली . कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की गुंजाइश नहीं है. झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा.

रमेश ने कहा, यह गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए बरकरार रहेगा. पंजाब में इंडिया गठबंधन नहीं है. उनका कहना था कि दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी की ओर से बयान आ गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन नहीं होगा.

मैंने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है. जिन-जिन राज्यों में हमारे नेता और दूसरी पार्टियों के नेता चाहते हैं कि गठबंधन हो, वहां गठबंधन रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के साथ गठबंधन है. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से गठबंधन है. यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होगा तो रमेश का कहना था, इसकी बहुत गुंजाइश नहीं लगती है.

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इंडिया गठबंधन के घटक हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली और हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों अलग-अलग मैदान में उतरे थे., झारखंड, हरियाणा एवं महाराष्ट्र में इसी साल अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.