रायपुर. राज्य सरकार के बजट में मितानिन के मानदेय बढ़ाने से कुछ नहीं होगा. शासन को चाहिए कि मानदेय न बढ़ाकर इतने वर्षों के सेवा के बदले इन मितानिन को स्थायी करके उन्हें नियुक्ति पत्र दे. महिला कांग्रेस की ओर वंदना राजपूत द्वारा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के नाम से जारी विज्ञप्ति में कहा किया है कि भाजपा सरकार के इस बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिये कुछ भी नहीं है.
जारी विज्ञप्ति में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने कहा कि यह चुनावी बजट हैं. इस बजट की राशि को बढ़ाकर 90 हजार करोड़ कर दिया गया है लेकिन इसमे महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है. फूलों देवी का कहना है कि इस बजट से महिलाओं को आशा थी कि गैस के दामों, खाद्यान्न समाग्री, पेट्रोल डीजल के बढ़ती हुई किमतो में कुछ राहत मिलेगी. लेकिन इस बजट से महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी है.
नेताम ने कहा कि पहले केंद्र सरकार के बजट से महिलाऐ परेशान थी और अब राज्य सरकार के बजट के कारण गृहणियों का बजट अौर अधिक बिगड़ गया. इस बजट से भी महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी. नेताम ने कहा कि यह चुनावी बजट हैं. जिसके चलते आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर बताया गया. जिसका लाभ गरीब जनता तक पहुंच ही नहीं पाता है.नेताम का कहना है कि इस बार के बजट मे भी किसानों को छला गया और बेरोजगार युवको को सिर्फ़ पकौड़े के भरोसे छोड़ा गया है.