स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम में इन दिनों एक युवा खिलाड़ी की कमाल की गेंदबाजी देखने को मिल रही है आईपीएल से यह खिलाड़ी स्टार बना और आगे चलके अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जैसे बल्लेबाजों के सामने आस्ट्रेलियाई धरती पर कमाल की गेंदबाजी कर रहा है हम बात कर रहे हैं टी नटराजन कि इस टी-20 सीरीज में टी नटराजन भी एक अच्छे गेंदबाज के तौर पर उबरकर सामने आए हैं हालांकि टी नटराजन को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी खेलने का मौका दिया गया था और इस मुकाबले में भी टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी की थी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया से नटराजन को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था और इस मैच में टी नटराजन ने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर किया था हालांकि आखिरी ओवर में कुछ रन ज्यादा खर्च कर दिए थे, जिसकी वजह से उन्होंने 70 रन खर्च किए लेकिन दो अहम विकेट भी निकाले थे, और सबसे बड़ी बात उनके टीम में आते ही मौजूदा दौरे में टीम इंडिया की जीत का खाता भी खुला.

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया को शामिल किया गया और यहां नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की चार ओवर में 30 रन खर्च किए थे और तीन अहम विकेट हासिल किए थे,  सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी टी नटराजन की गेंदबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा इस मुकाबले में नटराजन ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और महज 20 रन खर्च किए, और दो अहम विकेट निकाले। नटराजन पिछले कुछ समय से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे है इनकी काबिलियत हर किसी को अपना दीवाना बना रही है और अब तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जिस तरह की गेंदबाजी की शुरुआत उन्होंने की है कमाल की है और उनकी तारीफ हर ओर हो रही है उम्मीद करेंगे कि आगे भी जैसे-जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नटराजन को मिलता जाएगा यह अपने अनुभव को बढ़ाते जाएंगे और इनकी गेंदबाजी और खतरनाक होती जाएगी और टीम इंडिया को एक और बेहतर गेंदबाज मिल जाएगा.

युवा गेंदबाज नटराजन की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि नटराजन इस दौरे पर भारत की खोज है उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है उम्मीद है कि आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कॉमेंट्री के दौरान बताया उन्होंने नटराजन के साथ एमआरएफ एकेडमी में काम किया है नटराजन टी-20 सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं आखिरी वनडे मैच में डेब्यू करने वाले नटराजन का चयन पहले नेट बॉलर के तौर पर हुआ था अपनी शानदार गेंदबाजी और वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के चलते उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला.