कृष्णरंजन नगरी-सिहावा (धमतरी). सिहावा विधान सभा सीट के लिए हुए चुनाव में  तकरीबन 45 हजार वोटों से हारने के बाद भी पिंकी शाह की परेशानियां खत्म होती नजर नहीं आ रही है. जनपद अध्यक्ष पिंकी शाह के विरुद्ध अब नगरी जनपद के 25 में से 20 सदस्यों ने छग पंचायतीराज अधिनियम 1994 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाने धमतरी कलेक्टर को पत्र सौंपा है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित सदस्य हैं.

सदस्यों ने अपने पत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए अध्यक्ष पर सामान्य प्रशासन व सामान्य सभा की बैठक समय सीमा में नहीं करते हुए वर्ष में केवल दो या तीन बार ही सामान्य सभा की बैठक आहूत करने, जनपद सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर जनपद अधीनस्थ कार्यों को संपादित करना, जनपद पंचायत द्वारा सामान्य सभा में अनुमोदित प्रस्ताव का क्रियान्वयन नहीं करना, जनपद पंचायत के आय-व्यय का विवरण प्रत्येक तीन में प्रस्तुत नहीं करना, जनपद पंचायत द्वारा निर्मित प्रियदर्शनी परिसर में अवैध रूप से हस्तांतरण और अवैध निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर क्रियान्वयन नहीं करना और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना व कौशल विकास योजना में सदस्यों की अनुमति के बगैर अपनी मर्जी से क्रियान्वयन करने का आरोप लगाया है.

उपाध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

जनपद सदस्यों ने इसके अलावा जनपद उपाध्यक्ष खिलाफ के भी विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसमें सदस्यों ने उपाध्यक्ष पर शिक्षा समिति में निर्वाचित सदस्यों द्वारा किये गए प्रस्ताव का क्रियान्वयन न कर मनमाने रूप से अपने सुविधा अनुसार क्रियान्वयन करने, जनपद पंचायत नगरी में कार्यरत कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, शिक्षा कर्मी स्थानांतरण एवं नियमितिकरण में जनपद पंचायत सामान्य सभा के अनुमोदन के बगैर आदेश पारित करने सहित अन्य आरोप लगाए हैं.

प्रस्ताव में सियाबाई साहू, महेश्वरी ध्रुव, सत्तू बाई नेताम, पिंगल गोटा, दीपकजानू नेताम, जागेश्वरी टेकाम, कलेश्वरी मरकाम, अजय ध्रुव, मुकेश बघेल, शिवकुमार राय, दसरीबाई कमार, आत्माराम सोरी, हेमलता कैशाल प्रजापति, दलगंजन मरकाम, अजीत वर्मा, उमेश कुमार, राधाबाई सामरथ, अशोक सोम और रेखाबाई नेताम के हस्ताक्षर हैं.