रायपुर- कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपी बनाए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी का मामला आज उस वक़्त सदन में गूंजा जब कांग्रेस विधायक कवासी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे थे.

लखमा ने कहा कि सीडी किसने बनाई, इसकी जानकारी अब सामने आ रही है. उन्होंने कहा- दो लोगों की लड़ाई में विनोद वर्मा पिस रहा है.

कवासी लखमा ने झीरम कांड की सीबीआई जांच नहीं कराए जाने के मामले में भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि झीरम घाटी नक्सल हमले की सीबीआई जांच क्यों नही कराई गई. लखमा ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा- सरकार पंगु नहीं है तो क्या है.

लखमा ने कहा कि 14 साल में धान घोटाला हुआ शिक्षाकर्मियों की मौत हुई, बैंक घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की साली नकल मारेगी तो क्या हुआ ? एक मंत्री बोलते है किसानों की मौत नहीं हुई दूसरे मंत्री कहते हैं कि किसानों की मौत हो रही है. इस सरकार पर कोई भरोसा नहीं है.

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस में एक भी सदस्य ऐसा नहीं है, जिसकी बदौलत विश्वास मत हासिल किया जा सके. कांग्रेस का 19 राज्यों से सफाया हो चुका है. देव जी ने कहा कि आगे भी ऐसा ही होगा,अविश्वास प्रस्ताव खोखला है.