अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस ने क्या किया ? 35 महीने में हमारी सरकार ने क्या किया है ? यह पता चल जाएगा. हम विकास के कामों को बताएंगे और कांग्रेस के 15 महीने के विनाश के काम को भी बताएंगे. सदन में पता चलेगा किसकी आंखे खुलती हैं. गृहमंत्री ने कहा कि हमें चर्चा के लिए तैयारी नहीं करनी पड़ती. हम विकास के कामों को सदन में बताएंगे. सारगर्भित चर्चा हो इस ओर ध्यान है.

दिग्विजय सिंह ने मंत्री यादव को बर्खास्त करने की मांग: राम भक्तों पर भी बोला हमला, माता सीता को लेकर दिया था विवादित बयान

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे ख़िलाफ षड्यंत्र रचने में लगी हुई है. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने विधानसभा की कार्यसूची पर भी सवाल उठाये हैं. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि सरकार हो हल्ला कर सदन स्थगित करा देगी. कार्यसूची में भी अविश्वास प्रस्ताव को बाद में रखा गया है. ये बजट पास करेंगे. इन प्रतिवेदनों पर चर्चा करेंगे और सदन ख़त्म कर देंगे. सरकार किसी इश्यू को उठाकर उस पर हो हल्ला कर विरोध और हंगामा करेगी. इसी के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा.

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा: मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 16306 करोड़ का अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश

कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी लेकर सदन में पहुंच गई है. कांग्रेस ने 51 बिंदुओं पर प्रस्ताव और कुल 105 पन्नों का अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई. सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह ने सदन के बाहर अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी दिखाई. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायक के कांग्रेस के संपर्क में होने पर कहा कि हम कुटे पिटे नेताओं को अपनी पार्टी में नहीं लेंगे. गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायकों को कुटा पीटा बताया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus