शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. आज सीएम शिवराज ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोप पत्र को खारिज करते हुए अपना भाषण खत्म कर दिया. अविश्वास पर वोटिंग हुई और प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का काम किया. गुरु जी को आज सम्मान पूर्वक सैलरी मिल रही है. सभी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं. अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में भोजन को लेकर हंगामा हुआ. बीजेपी ऑफिस में खाना खिलाने के मामले पर सीएम ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में एक नया पैसा नहीं. आप अंधेरे में लट्ठ मारते रहते हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग से बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय में 90 बार खाना खिलाया गया. मेरे पास इसको लेकर पूरे सबूत है पटल पर रखना चाहता हूं. सदन में कांग्रेस विधायक राकेश मावई में कागज दिखाएं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री एक जवाब में कह चुके हैं खजाना खाली है.

MP Assembly Live: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर CM शिवराज बोले- हमने कांग्रेस सरकार नहीं गिराई, पेसा कानून को लेकर हो रही बहस

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रश्न का उत्तर है. आप कहो तो फ्लैट पटल पर सनम. पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी कार्यालय में खर्च करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हमने कभी खाली खजाने का रोना नहीं रोया.

सीएम शिवराज ने कहा कि एमपी में 2 साल में 113 लव जिहाद का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया. अपराधियों पर NSA के तहत भी कार्रवाई की गई. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने सदन में आंकड़े दिए. सीएम बोले कि माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus