लुधियाना. पंजाब की अदालतें (Punjab courts) गर्मियों की छुट्टियों के चलते 1 से 30 जून तक बंद रहेंगी। इस बीच अदालतों में लंबित सिविल मामलों की रेगुलर सुनवाई नहीं होगी, जबकि 15 जून तक अदालतों में फौजदारी काम जारी रहेगा।
16 जून से 30 जून तक फौजदारी मामलों को लेकर भी अदालतें छुट्टियों के चलते पूर्ण तौर पर बंद रहेगी।
वहीं छुट्टियों के दौरान आने वाले जरूरी मामलों, जमानतों व स्टे आदि की सुनवाई के लिए जिला एवं सेशन जज मुनीश सिंगल द्वारा निचली अदालतों व सेशन सत्र पर न्यायाधीशों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
इस संबंधी एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें तिथि के अनुसार न्यायाधीश अदालतों में बैठकर आने वाले जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे, ताकि छुट्टियों के चलते लोगों को कोई परेशानी न हो।
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल