रायपुर। विधानसभा में बजट अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में चार साल के भीतर चार हजार नक्सल घटनाएं हुई हैं और इस बात की जानकारी सदन में खुद सरकार ने दी है. कांग्रेस पर नक्सलवाद बढ़ाने के सत्तापक्ष के आरोप पर उमेश पटेल ने आपत्ति जताई.
उमेश पटेल ने कहा कि पिछले 14 सालों के ट्रैक रिकॉर्ड को देख लीजिए. उन्होंने कहा कि आईपीएस गिल ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहा था कि सरकार ने उन्हें कहा है कि आप बस सैलरी लीजिए. उमेश पटेल ने कहा कि झीरम घाटी नक्सल हमले में सदन में सीबीआई जांच का एलान किया गया था और इसके लिए मैंने खुद मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था.
उन्होंने कहा कि झीरम घाटी नक्सल हमले में शामिल लोगों की शादी कराई जाती है और प्रशासन के आला अधिकारी उसमें शामिल होते हैं. उमेश पटेल ने कहा कि झीरम घाटी कांड में शामिल जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, कम से कम सरकार उन लोगों से ही पूछ लेती कि घटना को अंजाम देने वालों में कौन-कौन शामिल थे. पटेल ने कहा कि नक्सल घटना को कम करने की कोई मंशा आप लोगों की नहीं है. सरकार में वह दम नहीं है.
उमेश पटेल ने कहा कि जब हमारी सरकार राज्य में आएगी, तो हम करेंगे नक्सलवाद का खात्मा. उमेश पटेल ने कहा कि झीरम घाटी हमले के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के सामने उस वक़्त के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को बयान देने के लिए आवेदन लगाया गया है. मेरी प्रार्थना है कि सरकार को आदेशित करें कि जांच आयोग के सामने जाकर अपना बयान दर्ज कराएं और यदि ये नहीं किया जा सकता है, तो फिर ये साफ हो जाएगा कि सरकार की नक्सलवाद खत्म करने की कोई मंशा नहीं है.