रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि अभी तक पाकिस्तान को 27 से 29 दिसंबर तक होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता नहीं दिया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास उन देशों की सूची है जिन्हें संस्कृति विभाग ने न्योता भेजा है.छत्तीसगढ़ सरकार इस साल के आखिरी में आदिवासी नृत्य महोत्सव करा  रही है जिसमें देश भर के आदिवासी नर्तकों को बुलाया गया है. इसमें विदेशी मेहमानों को भी बुलाया जा रहा है.

इसके बाद जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि पाकिस्तान को चिट्ठी अब तक भेजी ही नहीं गई है. उनमें नेपाल, भूटान, अमेरिका, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, केन्या और यूगांडा शामिल हैं.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के बाद जब संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से इस बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कहा था कि सार्क देश में पाकिस्तान शामिल है लिहाज़ा उन्हें भी औपचारिकता में न्योता जा सकता है लेकिन ये अंतिम नहीं है.