इंदौर। पति एक, लेकिन उसपर हक जताने और अपना कहने वाली दो युवती, एक होने वाली पत्नी तो दूसरी गर्लफ्रेंड। जरा सोचिए अगर ये दोनों आमने सामने आ जाए तो! मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसे ही मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शादी के जोड़ में पत्नी और गर्लफ्रेंड एक दूसरे से बाल खींचते हुए नजर आ रही है। इधर मारपीट में पति ने भी अपनी प्रेमिका पर हाथ साफ कर दिया।
मुख्यमंत्री कन्या योजना सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी रोकने आई गर्लफ्रेंड की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये मारपीट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के पहुंचने से ठीक पहले हुई। दरअसल, योजना के तहत 132 जोड़ों का विवाह समारोह चल रहा था। तभी शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका ने हंगामा शुरू कर दिया, बात इतनी आगे चली गई कि दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को लेटा-लेटा कर मारा। इसी बीच दूल्हे ने भी अपनी प्रेमिका की पिटाई कर दी। मारपीट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दुल्हन ने बताया कि, वह नितेश यादव से शादी कर रही थी, इसी बीच नितेश की पारिवारिक मित्र बताने वाली रुक्मणी होल्कर मंडप में पहुंची और अचानक पिटाई शुरू कर दी। दुल्हन ने बताया रुक्मणी ने दावा किया कि उसकी नितेश से पहले शादी हो चुकी है। वहीं दुल्हन ने आरोप लगाया है कि रुक्मणी पहले से शादीशुदा है और वह जबरदस्ती नितेश पर अपना दावा ठोक रही है। मामले को लेकर मल्हारगंज थाना में दोनों पक्ष ने शिकायत की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक