रायपुर। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए हैं वहीं 6 घायल हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. शहीद जवानों को माना स्थित बटालियन में मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई.
शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि में राज्य सरकार का कोई भी मंत्री शामिल नहीं हुआ. किसी भी मंत्री के शामिल नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार को आडे़ हाथ लिया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि यह तो दुखद है कि जवान शहीद हुए, उन्हें रायपुर लाया गया, सम्मान दिया गया, राज्य सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं होता. सम्मान देने की बात है. संवेदनशीलता की बात है. ऐसे मौके पर जाना चाहिए.
आपको बता दें सोमवार को बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन सर्चिंग के लिए निकली थी. जहां नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 1 नक्सली को मार गिराया था. वहीं गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए जबकि डिप्टी कमांडर सहित 6 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को इलाज के लिए कल रात एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया था. मंगलवार सुबह माना स्थित चौथी बटालियन में दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें-

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 6 घायल लेकिन 24 घंटे बाद भी गृहमंत्री को जानकारी नहीं