हेमंत शर्मा, रायपुर। सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए हैं और 6 घायल हैं लेकिन घटना के दूसरे दिन भी सूबे के गृहमंत्री को इसकी पूरी जानकारी ही नहीं है. यह हम नहीं बल्कि खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कह रहे हैं.

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक लेकर दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कल मैं दिल्ली जा रहा था तब जानकारी मिली थी. पूरी डिटेल नहीं ले पाया हूं कि घटनाक्रम क्या रहा. जानकारी लेकर आगे क्रम तैयार करेंगे. जिससे आगे घटनाएं न हो. अभियान लगातार चल रहा है यह सतत प्रक्रिया है चलते रहता है.

वहीं उन्होंने दिल्ली दौरे को लेकर बताया कि ओबीसी डिपार्टमेंट की बैठक हुई है. संगठन की मजबूती के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. प्रदेशो में कार्यक्रम आयोजन, बैठक, सभा और सम्मेलन इसके बाद उसकी जिला बॉडी कितनी बनी नहीं बनी, यह सब संगठन का काम है चलते रहता है. इन्ही सब विषयो पर चर्चा हुई है.

आपको बता दें सोमवार को बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन सर्चिंग के लिए निकली थी. जहां नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जहां 1 नक्सली का शव बरामद हुआ वहीं गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए और डिप्टी कमांडर सहित 6 जवान घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए कल रात एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया था. मंगलवार सुबह माना स्थित चौथी बटालियन में दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया.