बिहार. जेएनयू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का बिहार में लगातार विरोध हो रहा है. सोमवार को नवादा में कन्हैया कुमार का नाम ही बदल दिया गया है.

दरअसल नवादा में पोस्टर के माध्यम से उनको कौआ कुमार  (Kauwa Kumar) लिखकर संबोधित किया गया, साथ ही साथ पोस्टर पर गो बैक भी लिखा है.कन्हैया कुमार की जन गण मन रैली के तहत बिहार के विभिन्न हिस्सों में लोग अलग-अलग तरीकों से उनका विरोध कर रहे हैं.

इसके पहले जमुई से नवादा आते वक्तन सोमवार को ही उनके काफिल पर हमला कर मोबील व अंडे फेंके गए थे. विदित हो कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार का बिहार में जगह-जगह विरोध हो रहा है. हाल ही में कटिहार में जनसभा कर वापस लौटते वक्त कन्हैगया पर जूते-चप्पल फेंके गए थे.

कटिहार के शहीद चौक के पास हुई इस घटना में कन्हैया बाल-बाल बचे. इससे पहले बिहार के ही मधेपुरा व सुपौल में कन्हैया के काफिले पर पथराव हुआ था.

https://lalluram.com/caa-nrc-bjp-sangeet-soam/