स्पोर्ट्स डेस्क-  क्रिकेट का खेल यही है, और क्रिकेट में किस्मत का कनेक्शन भी यही है, कहते हैं न क्रिकेट में खेल के साथ-साथ किस्मत का भी कनेक्शन होना चाहिए, कुछ ऐसा ही देखने को मिला है,  भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में, इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया, इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की, 2 ही दिन में मैच खत्म कर दिया, और अफगानिस्तान को पारी और 262 रन के बड़े अंतर से हरा दिया, वैसे तो इस टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों ने कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान  ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, और ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो 87 साल में अबतक नहीं हो सका था। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान विराट कोहली हैं, लेकिन इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे, और टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे कर रहे थे, और रहाणे ने अपनी कप्तानी में ऐसा रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया, जो अबतक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी कप्तान नहीं कर सका है।

अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे

वैसे देखा जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, रहाणे ने 45 गेंद तो जरूर खेले लेकिन 10 रन ही बना सके, और राशिद खान के शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें : 5 दिन वाले मैच को 2 दिन में हार गई अफगानिस्तान की टीम, भारत ने पारी की अंतर से हराया

कप्तानी में किया कमाल

अजिंक्या रहाणे भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके, लेकिन कप्तानी कमाल की रही, और दो दिन में ही टीम को जीत दिला दी, इस जीत के साथ ही अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड भी बना दिए, अजिंक्या रहाणे भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा, टेस्ट में सबसे बड़ी जीत हासिल की, भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 87 साल बाद इतनी बड़ी जीत हासिल की है, और ये कमाल हुआ है अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में।

ऐसे में जब-जब भारतीय टीम की इस बड़ी जीत का जिक्र होगा, तो बतौर कप्तान रहाणे का भी जिक्र होगा

इस बड़ी जीत से पहले भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2017 में श्रीलंका को नागपुर में और साल 2007 में बांग्लादेश को मीरपुर में एक पारी और 239 रन से हराया था। तो वहीं 1998 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 219 रन से शिकस्त दी थी। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी  में टीम ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है, कि सारे रिकॉर्ड्स धराशायी हो गए।