सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पेड़ों को रंगे जाने पर कार्रवाई होगी. नगरीय एवं प्रशासन संचालनालय ने इस संबंध में तमाम नगर पालिका, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के मुख्य अधिकारियों को निर्देशित किया है.

पर्यावरण प्रेमियों की आपत्ति के बाद इस संबंध में नगरीय एवं प्रशासन संचालनालय ने निर्देश जारी किया है. पर्यावरणविद नितिन सिंघवी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पेड़ों के सौंदर्यीकरण के नाम पर पेंट किया जा रहा था. पेंट में मौजूद रासायनिक केमिकल पेड़ के छालों के माध्यम से अंदर चले जाते है, जिससे उनकी ऊतक व कोशिकाओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कई बार पेड़ों की मौत भी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें : जब पिकनिक मनाने जंगल गए परिवार का तेंदुए से हुआ सामना, देखिए वीडियो…

सिंघवी ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी 2019 में राज्य सरकार को पत्र लिखा था, और एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए पेड़ों में लगे सभी साइनबोर्ड, विज्ञापन, किसी भी प्रकार के बोर्ड या साइनेज, बिजली वायर, हाइटेंशन लाइन या अन्य को हटाए जाने की बात कही थी. दोनो पत्रों को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकाय संचनालय ने निर्देश जारी किया है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada