दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान सरकार ने किया है। अब इसके चलते शराब प्रेमियों को जहां भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं हाल ये है कि शराब कंपनियों को लाखों लीटर बीयर नाली में बहानी पड़ रही है।
दरअसल, राजधानी दिल्ली-एनसीआर में कंपनियों ने शराब के शौकीनों के लिए फ्रेश बीयर के लिए प्लांट लगाए थे। जिनमें खपत के हिसाब से फ्रेश बीयर का उत्पादन होता था और राजधानी के आसपास इलाकों के शौकीन लोगों को ताजा बीयर उपलब्ध कराई जाती थी। अब लॉकडाउन के चलते खपत न होने के कारण इन छोटी ब्रुवरीज को हजारों लीटर ताजा बियर को नालियों में बहाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वैसे ये खबर शराब प्रेमियों के लिए किसी कहर से कम नहीं है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर इलाके में कंपनियों ने लाखों लीटर फ्रेश बियर को नाले में बहा दिया है। इसके पीछे वजह बताते हुए कहा जा रहा है कि कंपनियों की फ्रेश बियर अब तक प्लांट में रखी थी और बोतल में नहीं भरी गई थी। चूंकि फ्रेश बियर जल्द खराब होती है और इसे खराब होने से बचाने में लगने वाला खर्च इसकी कीमत से कहीं ज्यादा है। इस वजह से बियर बनाने वाली कंपनियां इसे नाले में बहाने को मजबूर हो गई। दरअसल, फ्रेश बियर बहुत जल्द खराब हो जाती है और इसके रखरखाव में काफी खर्च आता है इसलिए कंपनियों ने इसे नाली में बहाना बेहतर समझा।