रायपुर– भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने रायपुर के चुना भट्ठी इलाके में भागवत कथा के दौरान एक युवक द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता व उपद्रव मचाने की घटना की उन्होंने निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने उपद्रवी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि आखिरकार ऐसे कौन लोग हैं जो शांत छत्तीसगढ़ के वातावरण को बिगाडऩे में लगें हैं. यह कोई प्रायोजित घटना तो नहीं है. जिसकी भी जांच होनी चाहिए. चुना भट्ठी इलाके में महिला संगठन द्वारा आयोजित भागवत कथा में उपद्रवी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इलाके में पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर मोहन एंटी सुनील चौधरी सहित पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.