कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को कंलकित करने का मामला सामने आया है। दोस्त की विधवा पत्नी को झांसा देकर 26 लाख रुपए हड़प लिया। आरोपी ने मकान गिरवीं रखवाकर रकम ऐंठी है।

जमीन खरीदने की बात कर रजिस्ट्री का दिया झांसा

दरअसल रानीताल निवासी शारदा यादव ने शिकायत की है कि- पति के मौत से पहले जमीन खरीदने की बात कर उसकी रजिस्ट्री का झांसा दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र गौतम सहित बहन और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

MP कफ सिरप कांडः तमिलनाडु के श्रीसन फार्मा का केमिकल एनालिस्ट गिरफ्तार, आरोपी को लेकर SIT छिंदवाड़ा रवाना

पति की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि पीड़ित महिला के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मौत से पहले सुरतलाई में जमीन खरीदने की आरोपी ने जानकारी दी थी। जमीन की रजिस्ट्री और नामान्तरण के नाम पर मकान गिरवी रखवाकर लोन के 26 लाख हड़प लिए। साढ़े सात लाख का चेक भी लिया। रकम लेकर आरोपी फरार हो गया। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H