रोहित कश्यप, मुगेली. नेताओं के घोषणा के बाद चार साल बाद भी नहीं खोला गया धान खरीदी केन्द्र, गुस्साए ग्रामीणों ने 04 अक्टूबर को जिला कलेक्टर के पास पहुंच कर ज्ञापन सौंप कर मतदान करने का किए बहिष्कार. मामला जिले वन ग्राम खुडिया सहित दर्जनों गांव के लोगों ने कोरी घोषणाओं का विरोध करते हुए आगमी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का बात कहे.

इन गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध

वन ग्राम से लगे हुए गांव जिनमें खुड़िया इलाके के वनग्राम, झिरिया, सरगढ़ी, मौहाभांचा,  बिजरकछार, चकदा,  घमेरी,  कटामी,  बम्हनी, जमुनाही, छपरवा, अचानकमार, बिन्दावल, लमनी,  रंजकी, अतरिया,  बहाउड़,  सुरही, खुड़िया सहित कई गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

40 से 50 किलो मीटर की दूरी का सफर

वन ग्राम के सैकड़ो किसानों परेशानी बताए हुए कहा कि धान की बिक्री के लिए 40 से 50 किलो मीटर की दूरी का सफर तय करना पड़ता है. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार खुड़िया में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग  स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है मगर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. 2014 में खुड़िया पुलिस चौकी के उद्घाटन में पहुंचे स्थानीय विधायक तोखन साहू ने खुड़िया में उपार्जन केंद्र खोलने की घोषणा तो कर दिया मगर 4 साल बाद भी आज तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है.