सुरेन्द्र जैन, धरसींवा। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का क्रम थम ही नहीं रहा है. इस कड़ी में बुधवार का दिन सिलतरा चौकी क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 04 एसबी 8425 में खराबी आने के कारण चालक ने ट्रक धनेली विधानसभा मार्ग पर धनेली में सड़क किनारे खड़ा कर दिया. हेल्पर ट्रक के नीचे मरम्मत करने लगा तभी विधानसभा की तरफ से आ रहे तीव्र रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारी और खड़ा ट्रक आगे बढ़कर पलट गया. ट्रक का पहिया ऊपर चढ़ने से मरम्मत कर रहे हेल्पर मनोज गायकवाड़ की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सिलतरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की पतासाजी शुरू कर दी है.
सुबह हुई थी दो की मौत
सिलतरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुबह भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमे दो फैक्ट्री श्रमिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. उरला से फैक्ट्री में ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवारों को सांकरा के समीप अज्ञात ट्रक चालक रौंदकर फरार हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों में से एक बिलासपुर और दूसरा रतनपुर क्षेत्र का रहने वाला था.