रायपुर। 3 दिसंबर को ‘नो व्हीकल डे’ की सिल्वर जुबली है. इसे लेकर राजधानीवासियों में उत्साह का माहौल है. रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि 3 दिसंबर 2015 को ‘नो व्हीकल डे’ अभियान की शुरुआत की गई थी और तब से लेकर इसका आयोजन हर महीने लगातार होता आ रहा है. अब 3 दिसंबर को 25वां महीना होगा, जब ‘नो व्हीकल डे’ मनाया जाएगा.
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि नो व्हीकल डे आज की तारीख में एक आंदोलन बन चुका है. इसे लोगों का बहुत सपोर्ट मिला है और 27 हजार से ज्यादा साइकिलें रायपुर में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अब नगर निगम साइकिल ट्रैक बनवाने जा रहा है.
राजधानी को पॉल्यूशन फ्री बनाना लक्ष्य- प्रमोद दुबे
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि रायपुर को प्रदूषण मुक्त बनाना.
सीएम ने भी किया था अभियान को सपोर्ट- प्रमोद दुबे
प्रमोद दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इस अभियान को सपोर्ट किया था और कहा था कि नो व्हीकल डे के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे आना चाहिए और इसमें शामिल होना चाहिए. सीएम ने खुद भी साइकिल चलाई थी.
वहीं राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें 2015 से लेकर अब तक, यानि जब से इस अभियान की शुरुआत हुई है, इस दौरान प्रदूषण में 22 फीसदी की गिरावट आई है, जो बहुत ही बड़ी बात है. वो भी ऐसे समय में जब पूरा देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पॉल्यूशन के कारण गंभीर खतरे में है.